बुधवार, 26 मई 2010

असली ज़लज़ला कौन?

 

IMG_0282

19062008815

IMG_0494

IMG_0360

IMG_0505

IMG_0523

 

 IMG_0519

 

Image(137)

23 टिप्पणियाँ:

Yashwant Mehta "Yash" 26 मई 2010 को 2:34 pm बजे  

कौन कौन कौन............कौन हैं जलजला????......कौन कौन.....
सबसे नीचे जो महाशय टॉवेल में लिपटे हैं उन पर शक हैं

honesty project democracy 26 मई 2010 को 2:39 pm बजे  

हमारे अनुमान के अनुसार ऊपर से निचे की ओर आती तीसरी तस्वीर में लाल टी. शर्ट वाला ही असली जलजला है / लेकिन अभी ये मेरा प्राथमिक अनुमान है /

Randhir Singh Suman 26 मई 2010 को 2:47 pm बजे  

nice

Shah Nawaz 26 मई 2010 को 2:57 pm बजे  

कोई तो है. :)

डॉ टी एस दराल 26 मई 2010 को 3:53 pm बजे  

इसमें २३ मई की तो कोई भी नहीं है भाई।
फिर कैसे पता चलेगा ।
वैसे जलजला न सही ज़लवा तो सभी का कमाल का है।

माधव( Madhav) 26 मई 2010 को 4:05 pm बजे  

the botton one

Saleem Khan 26 मई 2010 को 4:15 pm बजे  

तनेजा साहब ये ज़लज़ला है अथवा जलजला !!!???????????? आपने अपनी पोस्ट के शीर्षक में ज़लज़ला लिखा है!

सलीम ख़ान
संरक्षक
लखनऊ ब्लॉगर्स एसोशियेशन

girish pankaj 26 मई 2010 को 5:00 pm बजे  

vah, zalzala ji dhoom machi hai iss vaqt. 'idbm' ki goonj abhi kuchh dino tak sunai deti rahegi.

राज भाटिय़ा 26 मई 2010 को 6:12 pm बजे  

भाई हमे तो पक्का यकीन है कि जलजला ??? यही है, लेकिन हम नाम किसी को नही बतायेगे, लेकिन हम जलजला जी के साथ कार मै भी दो बार बेठ चुके है:) ओर उन के संग खाना भी खा चुके है, काफ़ी भी पी चुके है

अविनाश वाचस्पति 26 मई 2010 को 6:26 pm बजे  

जलजला को बिना बिंदी के लिखकर ही जलायेंगे। जल जाएगा तब पानी डाल कर बुझायेंगे।

दिनेशराय द्विवेदी 26 मई 2010 को 6:31 pm बजे  

जलजला हो या ज़लज़ला! पक्का यकीन है कि सब से नीचे वाला ही होना चाहिए।

शेफाली पाण्डे 26 मई 2010 को 7:24 pm बजे  

baap re itne jaljale....

योगेन्द्र मौदगिल 26 मई 2010 को 8:48 pm बजे  

itne kahan....
bus neeche dekhiye kaam ho jaega...
mazaa na aae to ooper dekhiye...
kaam ho jaegaaaaaaa....

अजय कुमार झा 26 मई 2010 को 9:24 pm बजे  

वाह वाह जलजला की पूरी बटालियन ही तैयार हो गई ये ..........बहुत खूब।

बेनामी 26 मई 2010 को 9:27 pm बजे  

अब जाने भी दो तनेजा जी

वैसे
जो टॉप पर रहेगा, नाम तो उसी का होगा :-)

M VERMA 26 मई 2010 को 9:56 pm बजे  

मुझे यश से सहमति है

चण्डीदत्त शुक्ल-8824696345 26 मई 2010 को 10:03 pm बजे  

मस्त है भाई...एकदम मस्त। लाल ही लाल है सबकुछ!

मनोज कुमार 26 मई 2010 को 10:32 pm बजे  

हद हो गई!!!!!!!!!!!

Kumar Jaljala 27 मई 2010 को 12:31 am बजे  

ैक्या आप जानते है.
कौन सा ऐसा ब्लागर है जो इन दिनों हर ब्लाग पर जाकर बिन मांगी सलाह बांटने का काम कर रहा है।
नहीं जानते न... चलिए मैं थोड़ा क्लू देता हूं. यह ब्लागर हार्लिक्स पीकर होनस्टी तरीके से ही प्रोजक्ट बनाऊंगा बोलता है। हमें यह करना चाहिए.. हमें यह नहीं करना चाहिए.. हम समाज को आगे कैसे ले जाएं.. आप लोगों का प्रयास सार्थक है.. आपकी सोच सकारात्मक है.. क्या आपको नहीं लगता है कि आप लोग ब्लागिंग करने नहीं बल्कि प्रवचन सुनने के लिए ही इस दुनिया में आएं है. ज्यादा नहीं लिखूंगा.. नहीं तो आप लोग बोलोगे कि जलजला पानी का बुलबुला है. पिलपिला है. लाल टी शर्ट है.. काली कार है.. जलजला सामने आओ.. हम लोग शरीफ लोग है जो लोग बगैर नाम के हमसे बात करते हैं हम उनका जवाब नहीं देते. अरे जलजला तो सामने आ ही जाएगा पहले आप लोग अपने भीतर बैठे हुए जलजले से तो मुक्ति पा लो भाइयों....
बुरा मानकर पोस्ट मत लिखने लग जाना. क्या है कि आजकल हर दूसरी पोस्ट में जलजला का जिक्र जरूर रहता है. जरा सोचिए आप लोगों ने जलजला पर कितना वक्त जाया किया है.

ब्लॉ.ललित शर्मा 27 मई 2010 को 8:18 am बजे  

यह तो ज़लज़ला ही आ गया है ज़लज़लों का

हा हा हा हा हा बहुत बढिया राजीव जी

नमस्कार

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } 27 मई 2010 को 11:04 am बजे  

जलजला तो जलजला है .

Razi Shahab 27 मई 2010 को 11:46 am बजे  

बहुत उम्दा व लाजवाब

Rohit Singh 31 मई 2010 को 1:58 am बजे  

सबसे पहले नीचे वाले को बरी करता हूं अपनी तरफ से..सारे गरीब मार कर रहे हैं....जनाब वो बेचारा बफादार है सो वो तो हो नहीं सकता.....रहा निकर पहने महाशय का..तो उनको बच्चा जान के छोड़ा जा सकता है..भले ही वो पुराना गाना..बच्चा जान के हमको न सताना रे वाला गाना गाते फिरें.....शेर सिंह जी तो हो नहीं सकते....बाकी असली जलजला है नहीं.कहा नहीं जा सकता.. औऱ जो नकली है वो सामने आता नहीं..वैसे भी 400*-500 ब्लॉगर ही हैं कुल मिलाकर जो सक्रिय रहते हैं..तो इनपर जलजले का कोई असर तो होना नहीं चाहिए.सो क्या फर्क पड़ता है भाई लोगो ...