शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009

आप सूर्य के कितने नाम जानते हैं?

संस्कृत ग्रंथ अमरकोष के अनुसार सूर्य के निम्न नाम हैं:सूर

  • सूर्य
  • अर्यमा
  • आदित्य
  • द्वादशात्मा
  • दिवाकर
  • भास्कर
  • अहस्कर
  • ब्रध्न
  • प्रभाकर
  • विभाकर
  • भास्वान
  • विवस्वान
  • सप्ताश्व
  • हरिदश्व
  • उष्णरश्मि
  • विकर्तन
  • अर्क
  • मार्तण्ड
  • मिहित
  • अरुण
  • पूषा
  • द्युमणि
  • तरणि
  • मित्त्र मित्र
  • चित्रभानु
  • विरोचन
  • विभावसु
  • ग्रहपति
  • त्विषांपति
  • अहर्पति
  • भानु
  • हंस
  • सहस्त्रांशु
  • तपन
  • सविता
  • रवि

9 टिप्पणियाँ:

निर्मला कपिला 4 दिसंबर 2009 को 10:01 am बजे  

अवधिया जी बहुत अच्छी जानकारी है धन्यवाद्

पी.सी.गोदियाल "परचेत" 4 दिसंबर 2009 को 10:14 am बजे  

वाह, पर्यायवाची शब्दों की तो आपने ढेर लगा दी !

Mohammed Umar Kairanvi 4 दिसंबर 2009 को 11:26 am बजे  

अवधिया जी इसे हम सूरज नाम से भी जानते हैं, सूरज भी हिन्‍दी में ही है,संयोग है कल में हिन्‍दी सीखने की पुस्‍तक में यही पढ रहा था, जैसा कि सभी जानते हैं उर्दू का स्‍वयं का तो कोई शब्‍द होता नहीं, वैसे फारसी शब्‍द आफताब भी उर्दू में प्रचलित है,

Dr. Zakir Ali Rajnish 4 दिसंबर 2009 को 11:36 am बजे  

अवधिया जी, मुझे तो इसके एक चौथाई भी नहीं मालूम थे, आभार।
------------------
सांसद/विधायक की बात की तनख्वाह लेते हैं?
अंधविश्वास से जूझे बिना नारीवाद कैसे सफल होगा ?

Pramendra Pratap Singh 4 दिसंबर 2009 को 2:03 pm बजे  

are itne naam hai apne surya bhagvan ke

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" 4 दिसंबर 2009 को 5:43 pm बजे  

अवधिया जी, देवताओं के नामों की भी कोई कमी है :) लिस्ट में इन नामों को भी शामिल कर लीजिए...
दिनकर
दिनेश
पुष्कर
मिहिर
अंशुमान
अंशुमाली
अग
अवि
अब्जबाँधव
अब्जहस्त
खगपति
सहस्रकिरण
मरीची
यमसू
दिवसेश
दिवस्पति
दिवसकर
अविनीश
दिवसकृत
दिवसभर्ता
दिवावसु
दिवामणि
दीप्तांशु
सहस्रगु
ध्वांतशत्रु
ध्वांताराति
भूताक्ष
गविष्ठ
धरुण
तिमिरारि
तिमिरहर
विश्वप्रकाशक
विश्वप्स
स्जगत्साक्षी
त्रयीमय
नभस्मय
नभोमणि
चक्रबान्धव
तीक्ष्णांशु
तुंगीश
पद्मिनीवल्लभ
पद्मबंधु
पद्मिनीश
पद्मगर्भ
अयुग्मवाह
द्युपति
अरणी
तपु
दिव्यांशु
निर्मुट
कालेश
गोकर
केश
तपस
अवबोधक
वेधा
अवरव्रत
निदाघकर
प्रत्यूष
अशिर

Kusum Thakur 4 दिसंबर 2009 को 11:09 pm बजे  

इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए धन्यवाद !

राजीव तनेजा 4 दिसंबर 2009 को 11:28 pm बजे  

जानकारी के लिए शुक्रिया

सूर्यकान्त गुप्ता 15 दिसंबर 2009 को 1:20 am बजे  

बहुत अच्छा!! इसी बहाने सूर्य के और नाम भी मालूम हो गए अवधिया जी ने तो गिनाये ही हैं. पंडित डी. के. शर्मा "वत्स" जी ने और नाम गिना दिए. वैसे हमारे देवी देवताओं के सहस्त्र याने हजार नाम हैं. चलिए इस प्रकार की भी जानकारी मिलती रहनी चाहिए.