सोमवार, 26 अक्तूबर 2009

तलाश भ्रष्ट लोगों की- व्यंग्य

गिरीश पंकज 
पान ठेले पर उस दिन फोकट का पान खाते हुए नेता जी का मुंह लाल नहीं, काला नज़र आ रहा था. मै समझ नहीं पाया कि ऐसा कैसे हो रहा है. फिर चिंता करने पर दिमाग का बल्ब आखिर जल ही गया  कि मालेमुफ्त उडाने वालो के होंठ से लेकर दिल तक सब काले ही काले होते है. फिर ये तो नेता है...खैर, अब मिल ही गए तो नमस्ते कर दिया. मुझे देख कर खिल गए. उनके चमचों ने कान में कुछ कहा, तो नेता जी खिसकने लगे. मैंने फ़ौरन  लपक लिया-
  ' अरे-अरे, कहाँ चल दिए. उमरे अखबार दैनिक खंडन को इन्टव्यू तो देते जाइये. क्या आपको पता है कि अपने देश में सिर्फ आठ करोड़ लोग भ्रष्ट हैं!'' नेता परसादीराम जी से मैंने पूछा
 'इस आठ करोड़ में कम से कम मैं तो बिलकुल ही शामिल नहीं हूँ.'' नेताजी फौरन मुसकराते हुए बोले, 'सचमुच, आज देश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। मैं चाहता हूँ कि देश इससे ऊपर उठे।''
'आठ करोड़ में भी आप शामिल नहीं हैं, यह आश्चर्यजनक सत्य है।'' मैंने तनिक मुसकराते हुए कहा
 'मैं आपका इशारा समझ रहा हूँ।'' नेताजी मेरी मुसकान के गूढ़ार्थ को पढ़ गए और बोले- 'लेकिन साफ-साफ बता दूँ कि उस मामले में मेरा कोई हाथ नहीं है।''
'किस मामले की बात कर रहे हैं?'' मैं चौंक पड़ा
 'मैं फलाने कांड की बात कर रहा हूँ।'' नेताजी बोले, 'उसमें मेरा नाम जबरन उछाला गया था। मेरे भाई की दूकान में कुछ खरीदी हुई थी, इससे मुझे क्या? लेकिन नहीं, मुझको ही लपेट लिया। इसमें कुछ अफसरों का हाथ है।''
'वैसे तो आपका नाम ब्ल्यू फिल्म रैकेट को बचाने वालों में भी शामिल था?'' मैंने पूछा। मेरे इस प्रश्न पर पाँच सेकेंड तक मौन रहने के बाद परसादीराम बोले-
'अरे भाई, उस मामले में तो मुझे इसलिए कूदना पड़ा कि बेचारे सीधे-सादे लोग थे। एक कमरे में एकत्र होकर सती अनुसूया नामक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। तुमको तो कहानी पता ही है। ये धार्मिक कार्य था। कपड़े उतारने का सीन था। किसी नास्तिक ने फोन कर दिया कि ब्ल्यू फिल्म बन रही है। बेचारे पकड़े गए, बताइए, ये क्या बात हुई ? मजबूरी में मुझे हस्तक्षेप करना पड़ा। क्या यह भ्रष्टाचार है ?''
'आपकी बात में दम है' मैंने कहा, 'आप जैसे सात्विक नेता आठ करोड़ की सूची में हो ही नहीं सकते। अब तो सीधे-सीधे वीवीआईपी भ्रष्टाचारियों की सूची बननी चाहिए। वैसे आप तो वीआईपी हैं!''
'ये क्या वकीलों टाइप फँसाने वाली भाषा बोल रहे हो?'' नेताजी हड़बड़ाए 'मैं अस्सी फीसदी ईमानदार नेता हूँ, बस। देश का नेता कैसा हो, परसादीराम जैसा हो।''
'मतलब अस्सी फीसदी पाक-साफ हैं' मैंने कहा, 'अच्छा, यही बात अपनी आत्मा पर हाथ रख कर बोलिए।''
परसादीराम जी अपना दिल टटोलने लगे। दाएं-बाएं, ऊपर-नीचे, सब जगह देखने के बाद बोले - 'पता नहीं, इस वक्त मेरी आत्मा कहाँ चली गई है। लगता है कि दंगापीडि़त इलाके में भटक रही होगी। कभी-कभी तो ससुरी राजघाट तक चली जाती है। मैं उस भटक रही आत्मा की कसम खाकर कहता हूँ कि मैं... मैं ईमानदार हूँ।''
मैंने अनेक नेताओं से मुलाकात की, बड़े-बड़े अफसरों से भी बात की। सबने कहा कि हम बेईमान नहीं हैं। मैंने व्यापारियों से चर्चा की। वे भी पाक-साफ थे।
अब सवाल यह उठता है कि आठ करोड़ भ्रष्ट लोगों की सूची में शामिल कौन है ? आखिर में थक हर कर पान ठेले के सामने आ कर खडा हो गया. यहाँ एक से एक फेंकोलाजी वाले भी आते रहते है. कोई तो मिलेगा जो बताएगा कि भ्रष्टों की सूची में अपने इलाके के नेता-अफसर शामिल है, या पडोसी राज्य के? यह सोच का ही नहीं, शोध का विषय भी है।
मैंने रोज लोगों को चूना लगाने वाले पनवाडी भाई से कहा- भाई मेरे, एक ठो पान तो खिलाना, घबराओ मत. ग्राहकी ख़राब नही  होगी. हमको देख कर दो-चार लोग आयेंगे और जान नहीं, पान ही खायेंगे.
पान वाला मनुष्य था. अगला मुस्कराने लगा.

3 टिप्पणियाँ:

Mishra Pankaj 26 अक्तूबर 2009 को 7:20 am बजे  

सुन्दर व्यंग !!

राजीव तनेजा 26 अक्तूबर 2009 को 7:34 am बजे  

सधी एवं संतुलित भाषा में लिखा गया खूबसूरत व्यंग्य

Udan Tashtari 26 अक्तूबर 2009 को 7:58 am बजे  

सटीक और मारक!!